‘लोगों की जान जाने के बावजूद भी सीएम ने मनाया जश्न’
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
धर्मशाला में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के जश्न को को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता व सुंदरनगर विधायक राकेश जमवाल ने असफल करार दिया और केवल अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने का मंच करार दिया। अपने विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों डैहर, सनिहन और बटवाड़ा में जन संपर्क अभियान के दौरान उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है और कांग्रेस सरकार अपनी लोकप्रियता जनता में मात्र एक वर्ष में ही खो चुकी है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू अपनी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं जबकि यह कार्यक्रम सरकारी मशीनरी का भरपूर इस्तेमाल किए जाने के बाद भी पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुआ है।
सुंदरनगर विधायक ने सुक्खू सरकार के इस जश्न पर सवालों की झड़ी लगाते हुए पूछा कि क्या यह जश्न भारी बारिश के कारण अपना जीवन खो चुके 500 से अधिक मासूमों की मौत पर था जिनके परिवार वालों को अभी तक आप राहत देने में भी असफल रहे हैंघ् क्या यह जश्न पिछले एक वर्ष में एक भी रोजगार ना देने का थाघ् क्या यह जश्न एक वर्ष में प्रदेश की चरमरा रही कानून व्यवस्था पर था? क्या यह जश्न एक वर्ष में आपके द्धारा दी गई एक भी गारंटी पूरी ना होने के लिए था घ् क्या यह जश्न एक वर्ष में प्रदेश में आपके द्धारा बंद किए 1000 से अधिक संस्थानों के लिए था? क्या यह जश्न एक वर्ष में आउटसोर्स कर्मियों को बिना वेतन निकालने पर था? क्या यह जश्न आपके द्वारा मात्र 11 महीनों में लिए 12 हजार करोड़ से अधिक कर्ज लेने पर था? क्या यह जश्न एक वर्ष में लगातार नशे के कारण प्रदेश में बढ़ रही मौतों के ऊपर था? राकेश जमवाल ने कहा कि जश्न मनाने से पहले मुख्यमंत्री सुक्खू को इन प्रश्नों के उत्तर जनता के समक्ष देने चाहिए।
उन्होंने तंज कसते हुए कांग्रेस की प्रदेश सरकार के मुखिया की कार्यशैली ने आज प्रदेश में अफ रा-तफ री का वातावरण तैयार कर दिया है और आम जनता के साथ साथ कांग्रेस के विधायक, मंत्री और इकलौती सांसद तक हताश और परेशान है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस असफ ल सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को प्रदेश के लिए काला अध्याय मानती है और 12 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के नेतृत्व में मंडी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार का काला चि_ा जनता के समक्ष प्रस्तुत करेगी।