स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल परिसर में लगया खीर भंडारा
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग की और से अस्पताल में खीर भंडारे का आयोजन किया गया। खीर का प्रसाद ग्रहण करने के लिए काफी संख्या में लोग ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। तो वहीं, स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने भी बड़े प्यार से लोगों को खीर का प्रसाद वितरित किया। गौरतलब है कि इन दिनों श्रावण मास के चलते खीर का बहुत ही महत्व है। जिसके चलते कुल्लू में जगह-जगह लोगों ने खीर भंडारे का आयोजन किया है।
इसी कड़ी में स्वाथ्य विभाग की और से अस्पताल परिसर में सोमवार को खीर भंडारे का आयोजन किया। जिस दौरान अस्पताल पहुंचे मरीजों और उनके तीमारदारों ने खीर का आनंद लिया इस दौरान सीएमओ कुल्लू डॉ. नागराज पवार ने कहा कि सावन मास में खीर खिलाना अच्छा माना जाता है। और इस महीने लोग भगवान शिव के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना भी करते हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों कुल्लू में इन दिनों आपदा का दौर भी जारी है ऐसे में उन्होंने भगवान से यह भी प्रार्थना की है की जल्द कुल्लू में हालात सामान्य हो जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।