हिमाचल प्रदेश

मेरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ

टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर चार दिवसीय हिमाचल प्रदेश दौरे पर हैं। अनुराग सिंह ठाकुर पिछले दिनों हिमाचल में हुई विध्वंसकारी वर्षा और उससे उत्पन्न आपदा से जूझ रहे लोगों से मिलकर राहत व बचाव कार्य एवं पुनर्वास के निरीक्षण में 3 दिनों से लगे है। दौरे के तीसरे दिन हमीरपुर सांसद ने प्रात: 9 बजे से लेकर देर शाम तक दधोल, बिलासपुर, घुमारवीं और स्वारघाट का सघन दौरा किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से आपदा प्रभावित क्षेत्र में लोगों से मिल रहा हूँ।

आपदा से प्रभावित विभिन्न जिलों में जगह-जगह पर जाकर नुकसान का जायजा ले रहा हूँ। लोगों का दर्द मेरा अपना दर्द है और मेरी पूरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ हैं। विभिन्न विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारियों को लोगों को त्वरित राहत देने हेतु प्राथमिकता पर कार्य करने को कहा गया है। अगर किसी के भी घर को खतरा पैदा हो रहा है और सुरक्षा दीवार लगाने की जरूरत है तो उसके लिए भी पैसे दिए जा रहे हैं। लोगों के निजी नुकसान के आकलन हेतु पटवारी को स्पष्ट दिशा निर्देश है ताकि वह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट दें और जिला अधिकारी के तरफ से पीड़ितों को पैसे मिल सके।जहां बड़े नुकसान हुए हैं और जहां ज्यादा पैसे की जरूरत है उसके लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए जरूरी क़दमों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात कर रखी हैं। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा की इस घड़ी में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि मंजूर कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button