सुजानपुर में सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक: सुधीर भटनागर
टीम एक्शन इंडिया/ हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह निराशाजनक रहा है, सरकार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी मील का पत्थर लगाने में नाकाम रही है यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे वर्तमान में जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा महामंत्री अनिल कौशल जगन कटोच मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। खुले कार्यालयो को बंद करने मैं गवा दिया एक साल
उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार एक वर्ष के कार्यकाल का कौन सा जश्न मना रही है किस बात को लेकर जश्न मनाया जा रहा है यह बात समझ से परे हैं उन्होंने कहा कि आपदा और बारिश प्रभावित लोग सरकार का इंतजार कर रहे हैं लेकिन चंद् चहेते लोगों को सरकार ने राहत राशि देकर अपना और पराया की राजनीति की है।
उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर केवल भारतीय जनता पार्टी के स्वीकृत कार्यों के शिलान्यास करके वह वाही लूटी जा रही है सुजानपुर में पूर्व में रही भाजपा सरकार के कार्यकाल में दो डिवीजन कार्यालय खोले गए थे और दोनों ही कार्यालय मैं सरकार ने अधिकारियों की तैनाती तक कर दी थी लेकिन अफ सोस की बात सत्ता परिवर्तन होते ही बदले की भावना से इस सरकार ने काम किया और सुजानपुर में खोले गए दोनों डिवीजन कार्यालय बंद कर दिए एक वर्ष बीत गया लेकिन डिवीजन कार्यालय नहीं खोले गए यह इस सरकार की सबसे बड़ी नाकामी रही है। उन्होंने कहा कि विकास करवाना तो दूर जो विकास हुआ था उसे हटाने का श्रेय इस सरकार को जाता है इसलिए ये सरकार जश्न मनाने के बहाने लोगों के जख्मो पर नमक छिडकने का काम कर रही है भाजपा पदाधिकारीयो ने एक स्वर में कहा कि लोग इस सरकार से दुखी हैं,तंग आ चुके हैं।
एक वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है प्रदेश के लोग इस सरकार को सत्ता से उखाड?े के लिए तैयार बैठे हैं जिसका उदाहरण आने वाले लोकसभा चुनाव में मिलेगा जब हिमाचल से चारों के चारों सांसद भारतीय जनता पार्टी के जीत दर्ज करेंगे और केंद्र में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी आसीन होंगे।