
बिजली समस्या को लेकर किसानों ने जींद-कैथल मार्ग पर लगाया जाम
जींद: गांव नगूरां तथा डाहौला के किसानों ने मंगलवार को बधाना एपी फीडर पर चार दिनों से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से न चलने से गुस्साए लोग मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंच कर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मुख्य गेट को बंद कर बिजली पावर हाउस के सामने जींद-कैथल मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही नगूरां चौंकी प्रभारी नफे सिंह तथा निगम जेई अंन्नत राम मौके पर पहुंचे तथा किसानों को खेतों की निर्बाध रूप से सप्लाई देने का आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद जाम खुलवा दिया.
किसानों का कहना था कि अगर शाम तक उनकी बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दुबारा से किसान मार्ग जाम करने पर विवश होंगे. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई. जाम के कारण Passengers को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगा रहे नगूरां तथा डाहौला गांव के किसानों ने बताया कि चार दिनों से बधाना एपी फीडर पर किसानों को सुचारू से बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है.
इसके लिए मंगलवार 11 बजे निगम कार्यालय नगूरां में अधिकारियों को अवगत करवाने के लिए पहुंचे तो वहां पर किसी सीट पर कोई अधिकारी तथा कर्मचारी नहीं मिला. जिससे क्रोधित किसानों ने निगम कार्यालय के मुख्य दरवाजे को बंद कर नारेबाजी करते हुए बिजली पावर हाउस के सामने जींद-कैथल मार्ग जाम कर दिया. किसानों का कहना था कि धान का सीजन होने के बावजूद भी बधाना एपी फीडर पर चार दिनों से बिजली सुचारू रूप से नहीं चल रही है. खेतों में लगाई धान की पौध सूख गई है. निगम प्रशासन द्वारा किसानों को शैड्यूल के हिसाब से बिजली नहीं देकर केवल मात्र दो से तीन घंटे ही सप्लाई दी जा रही है.
मामले को लेकर शेड्यूल के हिसाब से बिजली देने की बात कही जाती है तो कर्मचारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. यहीं नहीं समस्या को लेकर कार्यालय के कर्मचारियों तथा अधिकारियों से बात करने के लिए निगम में जाते हैं तो वहां पर कोई कर्मचारी तथा अधिकारी नहीं मिलता है. कर्मचारियों तथा अधिकारियों से बिजली समस्या को लेकर फोन पर बात करने की कोशिश करते हैं तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाए जाते. आखिरकार किसानों ने बिजली समस्या को लेकर मजबूरीवश जींद-कैथल मार्ग को जाम करना पड़ा.



