हिमाचल प्रदेश

जोगिंद्रनगर में खुला ट्राई सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर का पहला कार्यलय

जोगिंद्रनगर/संगराय
जोगिंद्रनगर शहर में आज ट्राई सिटी इंफ्र ास्ट्रक्चर मोहाली चंडीगढ़ ने हिमाचल के लोगों के लिए अपना पहला कार्यलय खोला, जिसका शुभारंभ सेवानिवृत कर्नल गोविंद सिंह शाही ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें मोहाली में ट्राई सिटी इंफ्र ास्ट्रक्चर द्वारा एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। ट्राई सिटी इंफ्र ास्ट्रक्चर मोहाली के निदेशक अमन ऋ षि और अजय कुमार ने कहा कि हिमाचल के लोगों का चंडीगढ़ और आस-पास के इलाकों में अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कुछ बेचना नही बल्कि लोगों को बेहतर निवेश करने के लिए मार्ग दर्शन करना है।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पास चंडीगढ़ लुधियाना हाईवे के किनारे कंट्रीसाइडग्रीन्स हमारी तीसरी परियोजना है। जिसमें सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हिमाचल में अपना कार्यालय खोलने के पीछे का उद्देश्य चंडीगढ़ के हिमाचल प्रदेश के लोगों की पहली पसंद होने के कारण है। चंडीगढ़ में हिमाचल के लोगों को अपने बच्चों के लिए सर्वोत्तम शिक्षा सुविधाएं, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर नौकरी की संभावनाएं मिलती है और हिमाचल प्रदेश की तुलना में सबसे महत्वपूर्ण बेहतर निवेश का अवसर भी मिलता है। हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है लेकिन धीमी गति से हिमाचल प्रदेश में बहुत सारे कॉपोर्रेट क्षेत्र आ रहे हैं लेकिन अभी के लिए अगर कोई अपने बच्चों को शिक्षा के मामले में वैश्विकस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना चाहता है तो वे चंडीगढ़ को तरजीह दे रहे हैं। इसके अलावा वे चंडीगढ़ में घर जैसा महसूस करते हैं क्योंकि दोनों क्षेत्रों का वातावरण शांत और शांतिपूर्ण है।

ट्राई सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर मोहाली ने हिमाचल प्रदेश के हर गांव, हर कोने में निवेशकों को संतुष्ट किया है और समय के साथ हमने महसूस किया है कि हिमाचल प्रदेश के लोग चाहते हैं कि उन के सपनों का घर चंडीगढ़ में हो ताकि उन्हें अपना जीवन जीने के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कुछ भी बेचना नहीं है। हमारा कार्यालय यहां होने का कारण हिमाचल के निवासियों को बेहतर निवेश करने के लिए मार्गदर्शन करना और उच्च रिटर्न देना है। अगर हम बात करें कि आम तौर पर लोग किस में निवेश करते हैं, तो वे फ्लेट या अपार्ट में टमेंनिवेश करते हैं लेकिन अब हमें यह समझना होगा कि लोग फ्लैट को ट्रांजिट होम के रूप में खरीदते हैं। हम या तो इसे किराए पर ले सकते हैं या इसमें रह सकते हैं। न ही यह विस्तार योग्य है। हम जोगिंद्रनगर पर आधारित हैं ताकि हमारा संदेश सभी छोटे और बड़े शहरों तक पहुंच सके। जोगिंद्रनगर ट्राई सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यलय के एमडी रविंद्र ठाकुर ने कहा की इस परियोजना में प्लाट खरीद , फलैट निर्माण ,पीजी आदी खोलने के लिए निवेशको की ही संभव सहायता कार्यलय से ही उपलब्ध होगी ताकी निवेशकों का समय व पैसा वर्बाद ना हो ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button