बड़ी खबरराष्ट्रीय

Flying Kiss in Lok Sabha: संसद में ‘फ्लाइंग किस’ पर भड़कीं स्मृति ईरानी, स्पीकर को सौंपा शिकायत पत्र

नई दिल्ली :लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, “विपक्ष के सांसद यहां से अभी जाते-जाते महिला सांसद की ओर अभद्र इशारे करते हुए गए. उन्होंने महिला सांसदों का अपमान किया. स्मृति ने राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस का आरोप लगाया है. हालांकि, स्मृति ईरानी ने प्रत्यक्ष रूप से उनका नाम नहीं लिया है. इस मामले की महिला सांसदों ने स्पीकर को शिकायत पत्र सौंपा है.

स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, “एक बात पर मैं आपत्ति दर्ज करती हूं. जिनको आज मुझसे पहले वक्तव्य का मौका दिया गया…उन्होंने यहां से जाते-जाते अपनी अभद्रता दिखाई. ऐसी गरीमाविहिन आचरण को इस देश के सदन में देखा नहीं गया. ये उस खानदान के लक्षण है, ये आज देश को पता चला. वो वहां गए हैं, जहां गोद भराई के नाम पर कांग्रेस सरकार जेब भराई कर रही है. राजस्थान में इस प्रकार घोटाला कर भारत की तिजोरी लूटी जा रही है. इन्हें महिलाओं के उत्थान से कोई सरोकार नहीं, बल्कि महिलाओं के प्रति इनका आचरण आज सबके सामने आ गया.”

लोकसभा के अंदर राहुल गांधी द्वारा किए गए ‘फ्लाइंग किस’ के मामले में सीसीटीवी फुटेज देखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब हमने सदन में किसी सांसद का ऐसा अभद्र व्यवहार देखा है. उन्होंने सदन में महिला सांसदों पर फ्लाइंग किस का इशारा किया…यह अस्वीकार्य है. हमने स्पीकर से शिकायत की है कि वे इसके खिलाफ कार्रवाई करें.”

शोभा करंदलाजे ने कहा, “सभी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस देकर राहुल गांधी चले गए. यह सरासर एक सदस्य का दुर्व्यवहार है. यह एक सदस्य का अनुचित और अशोभनीय व्यवहार है. वरिष्ठ सदस्य के मुताबिक, यह भारत की संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ…यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए, हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पीकर से शिकायत की है.” वहीं, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “उन्होंने फ्लाइंग किस दिया! राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं. उनमें (राहुल गांधी) कोई शिष्टाचार नहीं है. यह अति निन्दनीय है…”

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश सहित भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ यह कहते हुए कार्रवाई करने की मांग की है कि स्मृति ईरानी के भाषण के दौरान राहुल गांधी ने उनकी तरफ इनडिसेंट मैनर और इनएप्रोप्रियेट जेस्चर का व्यवहार किया. भाजपा महिला सांसदों ने इसे महिला सांसद और लोकसभा का अपमान बताते हुए अपने शिकायती पत्र में राहुल गांधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

इससे पहले स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मणिपुर में भारत की हत्या’ वाली टिप्पणी पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि संसदीय लोकतंत्र में यह पहली बार है कि भारत की हत्या के बयान पर विपक्षी मेज पीट रहे हों…तालियां पीटीं गईं हैं. राहुल गांधी द्वारा सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर अपना भाषण समाप्त करने के तुरंत बाद बोलते हुए, भाजपा सांसद ने कहा कि मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है. ईरानी ने कहा, “जो व्यवहार दिखाया गया, मैं उसकी निंदा करती हूं. यह पहली बार है कि किसी ने भारत की हत्या के बारे में बात की और कांग्रेस नेता मेजें थपथपा रहे थे.”

उन्होंने कहा, “मणिपुर विभाजित नहीं है, यह इस देश का हिस्सा है. उनके (विपक्षी) गठबंधन के एक सदस्य ने तमिलनाडु में कहा कि भारत का मतलब केवल उत्तर भारत है. अगर उनमें साहस है, तो राहुल गांधी को इस पर टिप्पणी करनी चाहिए…एक और कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर पर जनमत संग्रह होना चाहिए… क्या यह बयान कांग्रेस नेतृत्व के आदेश के अनुसार दिया गया था कि एक नेता ने कश्मीर में जनमत संग्रह की बात की थी?”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button