पूर्व विधायक ने किया कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
49वीं जूनियर लडके व लड़कियों की राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप बुधवार को बिलासपुर जिला के ऋ षि माकंर्डेय परिसर में आरंभ हुई। हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ की ओर से आयोजित इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में लड़कियों के जूनियर वर्ग में 15 टीमें जबकि लडकों की 18 टीमें भाग ले रही हैं। चैंपियनशिप का शुभारंभ पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने किया। इससे पूर्व प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लड़कियों की टीमों में मंडी, खेलो इंडिया नालागढ़, ऊना, कुल्लू, बिलासपुर रेडद्ध, चंबा, शिमला, साई हॉस्टल, स्टेट हॉस्टल, किन्नौर, कांगड़ा, बिलासपुर ब्लूद्ध, हमीरपुर, सिरमौर और सोलन की टीमें हिस्सा ले रही हैं जबकि लडकों की टीमों में सोलन, कुल्लू, शिमला, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर ब्लू कृष्णा कबड्डी अकादमी भगेड़, हमीरपुर, स्टेट हॉस्टल बीबीएन, चंबा, मंडी, खेलो इंडिया राजपुरा, रुद्रा अकेडमी ऊना, बिलासपुर रेड सिरमौर, किन्नौर और साई हॉस्टल की टीमें भाग ले रही हैं।