आर्य बाल भारती स्कूल भवन के नवीनीकरण का किया शिलान्यास
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
पानीपत के आर्य बाल भारती स्कूल भवन के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधाकृष्ण आर्य ने किया। कार्यक्रम में आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य कादियान व मैनेजर राजेंद्र जागलान सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं प्रधान राधाकृष्ण आर्य ने कहा कि स्कूल भवन नवीनीकरण का कार्य लगभग 4 करोड रुपए की लागत से होगा और भवन पूरी तरह सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। उन्होंने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित आर्य बाल भारती स्कूल व अन्य स्कूल व गुरुकुलों जहां भी आवश्यकता होती है, वहां हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा हमेशा से ही विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य करती है ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने सपनों को साकार कर सके। वहीं प्रधान राधाकृष्ण आर्य ने कहा कि स्कूल प्रधान रणदीप आर्य कादियान व उनकी प्रबंधन समिति द्वारा स्कूल के बच्चों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार और संस्कृति की शिक्षा भी बेहद जरूरी है। स्कूल प्रधान आर्य रणदीप कादियान एडवोकेट ने प्रधान राधाकृष्ण आर्य का आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मान स्वरूप चादर भेंट की।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राजेंद्र जागलान, आर्य स्कूल के प्रधान वीरेंद्र पाढ़ा, प्रबंधक रामपाल जागलान, प्रिंसिपल मनीष घनघस, अंतरंग सदस्य राममेहर आर्य, वेद प्रचारक विशाल आर्य, कपिल आर्य, जयदीप नंबरदार, सुरेंद्र आर्य, प्रदीप आर्य, रेखा शर्मा व राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।