राष्ट्रीय
भाजपा के चार सांसदों ने किया बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगे
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संबंधित हिंसा के तथ्यों की जांच के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार सांसदों की जांच समिति ने बुधवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। समिति अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी। समिति के सदस्यों में रविशंकर प्रसाद , सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय एवं रेखा वर्मा है।
प्रसाद ने टिप्पणी की, “यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंचायत चुनाव से संबंधित हिंसा में कई लोग मारे गए” यह लोकतंत्र के अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, “हम कोलकाता से बाहर निकलेंगे और उत्तरी बंगाल सहित ग्रामीण बंगाल में मृतकों के परिजनों के साथ साथ लोगों से भी मिलेंगे। हम जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे और नड्डा जी को रिपोर्ट करेंगे।”