
सरकार अंत्योदय की भावना से कर रही है कार्य: मूलचंद शर्मा
पलवल: आमजन की सभी समस्याओं को लोगों के बीच जाकर सुनने और उनका निवारण करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश अनुसार गांव-गांव जाकर जन संवाद करने की मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत शनिवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांव जनौली में डागर चौपाल पर ग्रामीणों के साथ जन संवाद किया.
इस अवसर पर उनके साथ पृथला के विधायक एवं हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, फरीदाबाद के बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ब्लॉक समिति पृथला के चेयरमैन रामनिवास, एडीसी डॉ. आनंद शर्मा, एसडीएम शशि वसुंधरा, डीएसपी विजयपाल, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित अधिकारी मौजूद रहे.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ऐतिहासिक गांव जनौली में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से एक-एक करके क्रम वाइज शिकायत सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके निदान करने के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य किया जा रहा है.
सरकार अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी सेवा सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित कर रही है. सरकार का उद्देश्य है की कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नेशन परियोजनाओं से अछूता न रहे. गरीब परिवारों की आमदनी में बढ़ोतरी करना सरकार की प्राथमिकता है, इसी उद्देश्य से अंत्योदय योजना की शुरुआत की गई है.
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई बिजली आपूर्ति, पीने के पानी की पर्याप्त सप्लाई, गांव के अंदर लाल डोरा सीमा में बिजली के टूटे खंभों को लगवाने, केबल तारों को बदलवाने, शराब के ठेके को गांव की सीमा से बाहर करवाने, जाटव समाज के लिए सामूहिक बारात घर बनवाने, शमशान के रास्ते को पक्का करवाने आदि जनहित के कार्यों को करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से रखी गई मांगों क्रमश: बिजली की लाइन को रास्ते के साथ करवाने, गांव की 75 प्रतिशत आबादी के हस्ताक्षर होने के पश्चात शराब के ठेके को गांव से बाहर करने, जोहड़ के सौंदर्यीकरण, नया गांव वाले टूटे हुए रास्ते को दोबारा बनवाने, गांव की नालियों की साफ सफाई की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण करवाने, गांव की हरेक गली में पीने के पानी की व्यवस्था करवाने को पूरा करवाने का आश्वासन दिया.
पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का स्वागत आभार व्यक्त कर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रतिदिन प्रदेश के अलग-अलग गांवों में जनसंवाद किया जा रहा है. इस जनसंवाद के दौरान वे लोगों से उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उनका मौके पर ही निदान कर रहे हैं.