अंबाला में बाढ़ प्रभावितों को हेलीकाप्टर से खाना पहुंचाएगी सरकार
- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अम्बाला के बाढ़ग्रस्त गांवों का किया दौरा
- चौटाला खुद ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे
चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अम्बाला जिला के बाढ़ग्रस्त गांवों में प्रभावित क्षेत्र का जायज़ा लेने पहुंचे. उन्होंने मौके पर जाकर लोगों का हाल जाना और अधिकारियों को आवश्यक खाने का सामान, पीने का पानी और रात के समय प्रकाश करने के लिए सोलर लाइट का प्रबंध करने के निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम चौटाला सुबह ही अम्बाला जिले के भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित गांवों में पहुंचे. उन्होंने नंडियाली और आसपास के खेतों की फसलों को पानी में डूबा देखा. इसके अलावा गांवों में भी बरसाती पानी घुस देखा. ज़्यादा पानी होने के कारण अधिकारियों ने चौटाला को आगे जाने से रोकना चाहा, परन्तु दुष्यंत चौटाला ख़ुद ट्रैक्टर लेकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लोगों का हाल -चाल जानने पहुंच गए. उन्होंने गांववासियों से बातचीत की और प्रशासन की सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया.
डिप्टी सीएम ने मौके पर अम्बाला के उपायुक्त डॉ. शालीन और पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, आर्मी ऑफिसर तथा एनडीआरएफ़ के अधिकारियों से बात की. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को नाव से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और जहां नाव नहीं जा सकती, वहां से हेलीकॉप्टर से लिफ्ट करके लोगों को निकाला जाए. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यकता अनुसार सूखा राशन, खाना और पीने का पानी, दवाई आदि पहुंचाने और रात में प्रकाश करने के लिए सोलर लाइट का प्रबंध करने का भी निर्देश दिया.