हिमाचल प्रदेश

नीट में छाए आकाश हमीरपुर के होनहार, 695 अंक लेकर किंजल पाल्टा बनी सिटी टॉपर

टीम एक्शन इंडिया
हमीरपुर: परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) लगातार अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर स्थित आकाश की शाखा के करीब 50 छात्र-छात्राओं ने इस बार नीट 2024 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इनमें से 27 स्टूडेंट्स ने 600 से अधिक अंक अर्जित हासिल हैं।

संस्थान की छात्रा किंजल पाल्टा 695 अंक लेकर सिटी टॉपर रही हैं। किंजल जिला कुल्लू की रहने वाली हैं और आकाश हमीरपुर में कोचिंग ले रही थी।

आकाश के ही छात्र सूर्यांश ने 690, अहान वर्मा ने 686, रिदुल शर्मा ने 675, अथर्व जम्बाल ने 671, सुमित कुमार ने 666, तुषार कपूर ने 660, आशना बिष्ट ने 651, सक्षम ने 650, रूहानी ने 638, शगुन भारती ने 637, प्रियंका ठाकुर ने 635, शौर्य सिंह ठाकुर ने 633, अनुष्का कश्यप ने 632, अर्शित चौधरी ने 626, प्राची महाजन ने भी 626, जिया भारद्वाज ने 624, निकिता शर्मा ने 618, अनिकेत शांडिल ने 617, सुनेहा ने 614, रैना ने 613, सुजल पठानिया ने 608, कृति शर्मा ने 607, रिया ठाकुर ने 606 शिवांगी ने 605 और अवनी ने 601 अंक लेकर एमबीबीएस में अपनी सीट पक्की कर ली है।संस्थान के ब्रांच हेड राकेश कुमार और एकेडमिक हेड शिवम ने सभी होनहार स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्षेत्रीय निदेशक परमेश्वर झा ने कहा, सभी स्टूडेंट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई. “हमें अपने स्टूडेंट्स की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है. उनका प्रभावशाली स्कोर हमारे छात्रों की क्षमता और हमारी शिक्षण पद्धतियों की प्रभावशीलता के चमकदार उदाहरण हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button