दिल्ली
वजीरपुर में हनुमान चालीसा एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद जिला कमला नगर द्वारा दिल्ली स्थित जे.जे वजीरपुर के अंतर्गत जी ब्लॉक में प्राचीन श्री विष्णु शंकर हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमान चालीसा एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में वि.हि.प जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम कमला नगर जिले के अंतर्गत सभी छ:प्रखंडों में आयोजन किया गया.इस अवसर पर वि.हि.प जिला सह-मंत्री रोहित अग्रवाल, बजरंग दल विभाग संयोजक सचिन शर्मा,प्रखंड संयोजक सुमित चौहान, प्रखंड चालीसा प्रमुख जतिन, कार्यकर्ता आकाश गोयल, अमित चौहान, अरुण कश्यप, शिवम पांवर,हर्ष कुमार मौजूद रहे।