हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, चुनाव तक भूपिंदर सिंह असंध को प्रधान और रमणीक मान को महसचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन की एडहॉक कमेटी को लेकर प्रधान और महासचिव के इस्तीफे के बाद एक बड़ा फैसला किया है. वर्तमान में कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे भूपिंदर सिंह असंध को प्रधान की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है. इसके साथ ही कार्यकारिणी के सदस्य रमणीक सिंह मान को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार के अब यह दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी आज गुरुद्वारा छठी पातशाही में अरदास कर अपनी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. हरियाणा सरकार ने दोनों नियुक्तियां चुनाव होने तक के लिए की हैं.
महंत करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा ने दिया था इस्तीफा: बता दें कि कुछ दिन पहले ही श्री पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में बैठक के दौरान हुए विवाद के चलते प्रधान महंत करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद लगातार प्रधान और महासचिव की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी इसको लेकर चर्चा हो रही थी. अब सरकार ने इस संबंध में अपना फैसला दे दिया है.
गुरुद्वारा छठी पातशाही पहुंचेंगे भूपिंदर सिंह असंध और रमणीक सिंह मान: जानकारी के अनुसार, नई नियुक्ति मिलने के बाद भूपिंदर सिंह असंध और रमणीक सिंह मान आज गुरुद्वारा छठी पातशाही में पहुंचेंगे, जहां पहले गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक कर शुकराना करेंगे और अरदास के साथ जिम्मेदारी संभालेंगे. बताया जा रहा है कि श्री पंजोखरा साहिब में हुए विवाद की जांच भी आज होगी. जांच के लिए श्री अकाल तख्त की ओर से बनाई गई कमेटी पहुंचेगी. इसके लिए भी सभी सदस्यों को बुलाया गया है.
5 सितंबर को सीएम मनोहर लाल ने की थी बैठक: बता दें कि गुरुवार, 5 सितंबर के हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह असंध और उनके साथ एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य रमणीक मान भी शामिल थे. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया था.