
Haryana Nuh Violence Case: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई, 4 बजे के बाद आएगा फैसला
नूंह: हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में जेल में बंद फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान की जमानत याचिका पर आज एडीजे अजय शर्मा की अदालत में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब आधे घंटे तक बहस हुई. मुकदमा नंबर 137, 148 में आज एडीजे अजय शर्मा की अदालत में जमानत अर्जी पर बहस हुई. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. 4 बजे के बाद कोर्ट का फैसला आएगा.
FIR संख्या 137 और 138 पर कोर्ट में सुनवाई: बता दें कि कांग्रेस विधायक मामन खान की जमानत को लेकर आज कोर्ट में FIR संख्या 137, 148 पर बहस हुई. FIR संख्या 149, 150 में मामन खान को जमानत मिल चुकी है. हालांकि कांग्रेस विधायक अभी जेल में बंद हैं. मामन खान को जमानत मिलती है या नहीं आज 4 बजे के बाद स्पष्ट हो जाएगा.
क्या है मामला?: बता दें कि 31 जुलाई के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. इस हिंसक घटना में 2 होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों को मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस हिंसक घटना में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की थी. इस हिंसा में हरियाणा पुलिस ने अब तक 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसआईटी की टीम कांग्रेस विधायक मामन खान से भी पूछताछ कर रही है.
19 सितंबर से जेल में बंद मामन खान: बता दें कि नूंह हिंसा मामले में एसआईटी ने मामन खान को 14 सितंबर की रात में जयपुर से गिरफ्तार किया था. फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान 19 सितंबर से विधायक मामन खान जेल में बंद हैं. कांग्रेस विधायक मामन खान को नगीना थाने में FIR नंबर नंबर 137, 148, 149 और 150 में नामजद किया था. ये चारों केस 1 अगस्त को नगीना थाने में दर्ज किए गए हैं.