हिमाचल प्रदेश

डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, घर-घर पहुंचीं टीमें

एसपी जैरथ
नाहन: जिंदा सिरमौर में डेंगू का कहर तेजी से बढने लगा है। ये आंकड़ा अब 100 के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मामले नाहन शहर के अमरपुर मोहल्ला से आ रहे हैं। ऐसे में लोगों में भी दहशत का माहौल है। शहर का अलावा जिले के अन्य हिस्सों से भी अब डेंगू के मरीज अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

शहरी क्षेत्र से लगातार सामने आ रहे डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को अमरपुर मोहल्ला पहुंची। जहां लोगों को डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम में स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर, सीएचओ अदिति ठाकुर के अलावा आशा वर्कर मीना शर्मा, निशा, रितु, शमीम, कुसुम शर्मा, उमा नेगी, सबीना, हरविंदर कौर, अनीता और रेखा आदि ने अमरपुर मोहल्ला में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के लक्षणों और बचाव के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान टीम ने घर में जाकर उनके पानी के सभी तरह के बर्तन भी चेक किए। अगर किसी बर्तन में मच्छर का लारवा पाया जा रहा है तो उसको तुरंत नष्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने बताया कि जागरूकता अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि टीम इस क्षेत्र में सर्वे कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पूरी एहतियात बरतें। अपने आसपास कहीं भी पानी इक_ा न होने दें। साफ -सफ ाई का ध्यान रखें। टीमें डेंगू की रोकथाम को लेकर अलर्ट हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button