Himachal Job Hiring: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, इस दिन होंगे इंटरव्यू
शिमला: नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शिमला में रोजगार का सुनहरा मौका है. खास कर उन युवाओं के लिए जो सुरक्षा क्षेत्र में जाना चाहते हैं. शिमला में 100 सुरक्षा गार्ड भर्ती किए जाने हैं. जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर (SIS India Ltd RTA) के लिए जिला शिमला में सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. जिसमें 16,500 रुपए प्रतिमाह वेतन होगा.
सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए योग्यता: सिक्योरिटी गार्ड के लिए 21 साल से लेकर 37 साल के तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है. अभ्यर्थी की लंबाई 168 सेंटीमीटर से ऊपर, वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा होना जरूरी है. सीमा गुप्ता ने बताया कि जो इच्छुक उम्मीदवार इस पद से सम्बन्धित योग्यता रखते हैं, वह 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम समेत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस दिन इन स्थान पर होंगे इंटरव्यू: सीमा गुप्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर 2023 को उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, 4 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय रामपुर, 5 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय ठियोग, 6 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय चौपाल और 7 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय कुपवी में सुबह 10ः30 बजे सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी 8558062252 पर संपर्क कर सकते हैं.
युवाओं के लिए खुले रोजगार के द्वार: गौरतलब है कि शिमला रोजगार कार्यालय समय-समय पर भर्तियां निकलता रहता है और बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करता है. बीते साल बेरोजगार कार्यालय द्वारा विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध करवाए थे. उस वक्त भी काफी संख्या में युवाओं ने आकर इंटरव्यू दिया था. एक बार फिर अब रोजगार कार्यालय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के बंद दरवाजे खोल रहा है.