कम नहीं हो रहे इमरान के तेवर, बोले- जनाधार जब तक है पार्टी खत्म नहीं होगी
लाहौर; पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के बड़े नेता लगातार पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. इस बीच इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए शाहबाज सरकार और पाकिस्तान आर्मी पर बड़ा हमला बोला है. इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा, सरकार और सेना मिलकर हमारे सारे लीडर को जेल में डाल रही है. उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि अगर वो ये बोल दें कि वो लोग तहरीक ए इंसाफ में नहीं हैं तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.
इमरान खान ने उन अटकलों पर भी सीधा निशाना साधा है जिनमें कहा जा रहा है कि PTI पर बैन लगाया जा सकता है. इमरान ने कहा है कि कोई भी राजनीति पार्टी तब तक खत्म नहीं हो सकती है जब तक कि उसका जनाधार होता है. इतना ही नहीं इमरान ने कहा ने सरकार और आर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोई ह्यूमन राइट की बात नहीं कर रहा है. लोग खौफ और निराशा से भरे हुए हैं. इमरान ने कहा कि उन्होंने खुद अपने समर्थकों को घर के अंदर रहने को कहा है.
इमरान के लिए यह सब्र का वक्त
इमरान खान ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा है कि, उन्हें पता है कि ये मुशिकल का वक्त है लेकिन यह समय सब्र करने का है. उनकी कैबिनेट मेहनत कर मीटिंग में आती थीं. उनके रिशतेदारों के ऊपर भी प्रेशर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में अब वह दौर आ रहा है जिसमें जम्मूहिरियत खत्म हो जाएगी. उन्होंने देश के नाम इस संबोधन में जनता से कहा कि आज मुसीबत उनके ऊपर है, कल के दिन किसी के ऊपर भी आ सकती है.
आजादी का दिया हवाला
इमरान खान ने देश की जनता को भड़काने वाले भाषण में कहा कि देश की जनता जो जंगल कानून है उसी में जीने को मजबूर होगी. सभी गुलामी में जिएंगे. इस दौरान उन्होंने आजादी का हवाला देते हुए कहा कि जब किसी इंसान के अंदर आजादी का आईडिया आ जाता है तो वह अपने कदम पीछे नहीं लेता है. यह भारत के कश्मीर में हो रहा है. वहां पर कश्मीरियों पर जुल्म हो रहा है. वहां भी फंडामेंटल राइट्स का हनन हो रहा है. यही पाकिस्तान में हो रहा है. वोट बैंक बन जा रहा है, लोग पार्टी छोड़ रहे हैं.
हुकूमत अच्छे से चला ले तो सब छोड़ दूंगा: इमरान खान
इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी से वह जिस शख्स को टिकट देंगे चुनाव में वही जीतेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी खत्म नहीं होगी क्योंकि पॉलिटिकल पार्टी तब खत्म होती है जब उसका जनाधार खत्म होता है. उन्होंने कहा कि 9 लाख प्रोफेसर पाकिस्तान छोड़कर चले हैं इसकी वजह से नुकसान हुआ है. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मौजूदा सरकार सभी चीजें ठीक कर दे और अच्छे से हुकूमत चला ले तो वह सब कुछ छोड़ने को तैयार हैं.