भारत शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में प्राचीन काल से ही रहा है सर्वश्रेष्ठ: रणदीप कादियान
पानीपत,9 मार्च/टीम एक्शन इंडिया।
पानीपत के आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को ऋषि दयानंद छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान आर्य रणदीप कादियान एडवोकेट रहे और विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक एवं समाजसेवी डॉ. आर्य रमेश मरवाह रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक राजेंद्र जागलान ने की। प्राचार्या रेखा शर्मा ने सभी का स्वागत किया और उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्कूल प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में प्राचीन काल से ही सर्वश्रेष्ठ रहा है। चारों वेद इस बात का साक्षी है कि भारत ने ही संसार को सबसे पहले संस्कृत जैसी भाषाओं की जननी भाषा दी और वेदों ने संसार को विज्ञान का ज्ञान दिया है। उन्होंने कहा कि गत दिनों राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में आर्य बाल भारती विद्यालय के 82 बच्चों ने भाग लिया था जिनमें से 16 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करके स्कूल व पानीपत जिला का नाम रोशन किया है। इन छात्रों में सिमरन, सार्थक व उमेश कक्षा छठी, यशस्वी मनराज व आयुष कक्षा सातवी, आयुष, देवव्रत व गरिमा कक्षा आठवी एवं नौंवी, यशिका, रोनक व ऋषि कक्षा दसवी, अंश, श्लोक शर्मा व शिवम शर्मा कक्षा 11वीं और कार्तिक व गौतम कक्षा 12वीं से है।