
विद्यार्थियों को शेयर बाजार की बारीकियों से करवाया अवगत
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
गुरु नानक खालसा कॉलेज में वाणिज्य विभाग की ओर से शेयर बाजार का परिचय विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भारतीय प्रतिभूमित और विविमय बोर्ड से मोहिता दहिया, नेशन स्टॉक एक्सचेंज अनिकेत राज व एनएसडीएल शुभम कांबोज ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को शेयर बाजार की बारीकियों से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि आप शेयर खरीदते समय सावधानियां बरतें एवं शेयर बाजार से अपना कैरियर भी बना सकते हैं। उन्होंने शेयर बाजार के जोखिम से भी अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे किस तरह डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं और शेयर मार्किट में निवेश कर सकते हैं।
वाणिज्य विभाग से चेष्टा अरोड़ा ने सबसे परिचित करवाया। कॉलेज के प्राचार्य डा.गुरिंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा. मीनाक्षी, प्रो. चेष्टा अरोड़ा, प्रो. मलकीत कौर, प्रो. भावना शर्मा, प्रो.पूजा ढिल्लों, प्रो. आरती, प्रो. मनीष, प्रो. प्रशांत शर्मा, डा. दीपक व दीपक शर्मा उपस्थित रहे।