जींद: निर्माण मजदूरों ने मांगों को लेकर लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन
जींद: निर्माण मजदूरों ने बुधवार को भवन निर्माण कामगार यूनियन के आह्वान पर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और ज्ञापन लघु सचिवालय पहुंच कर तहसीलदार को सौंपा. प्रदर्शन से पहले निर्माण मजदूरों ने सूबे सिंह स्मारक पर रोष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान बारू राम की अध्यक्षता में रोष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का संचालन ब्लॉक सचिव संदीप जाजवान ने किया.
बैठक राज्य प्रधान सुखबीर सिंह, जिला सचिव कपूर सिंह, रमेश चंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार जो मजदूर हितैषी होने का नारा अलाप रही है वो ढोंग के अलावा और कुछ नही है. भवन निर्माण कामगार यूनियन निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर लंबे आंदोलन की योजना बनाई गई है. क्योंकि आज श्रम कल्याण बोर्ड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है जिसमें आम मजदूरों को सुविधाओं से वंचित करने के लिए रोजाना अनाप-शनाप शर्तें लगाई जा रही हैं.
आम जनता को फैमेली आईडी के नाम पर धक्के खिलाए जा रहे हैं. जबकि भवन एव अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड में ऐसा कोई प्रावधान नही है. बोर्ड में एक सालभर में 90 दिन काम करने वाला व्यक्ति बोर्ड का सदस्य हो सकता है. मगर बिना किसी शर्त के सरकार इसको गैरकानूनी ढंग से लागू कर रही. जिसका कोई औचित्य ही नही बनता है.
फैमेली आईडी की वजह से प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण व सुविधाओं पर रोक ही लग गई है, जो बड़ी संख्या में निर्माण के क्षेत्र में काम कर रहे है परंतु वो इस शर्त के कारण बाहर हो गए हैं. फैमिली आईडी को बच्चों के दाखिलों में भी अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे प्रवासी मजदूरों के बच्चों को तो शिक्षा से वंचित किया जा रहा है.