
जोगेंद्र हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत गीत एवं नाट्य प्रभाग के उपनिदेशक एवं सिरमौर जिला में पंचायत समिति संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार जोगेंद्र हाब्बी को निदेशालय भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला सिरमौर में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में लगातार दस बार प्रथम स्थान प्राप्त कर इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने के पश्चात अब वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज कर लोक नृत्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बधाई दी है। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला सिरमौर में वर्ष 2011-12 से आरंभ की गई लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में जोगेंद्र हाब्बी के नेतृत्व एवं निर्देशन में चूड़ेश्वर लोक नृत्य संस्कृतिक मंडल व आसरा संस्था के कलाकारों ने 10 वर्षों से लगातार प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। फलस्वरुप जोगेंद्र हाब्बी का नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड, एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड्स, लंदन में दर्ज हो चुका है जो जिला सिरमौर के लिए ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है।