कैथल: किसान व मजदूर संगठनों ने पहलवानों के समर्थन में किया प्रदर्शन
कैथल: मंगलवार को दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जन संघर्ष मंच हरियाणा के बैनर तले महिलाओं, मजदूरों व किसान संगठनों ने छोटूराम चौक करनाल रोड पर प्रदर्शन किया . केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, उसकी संसद सदस्यता रद्द करने, महिला पहलवानों व उनके समर्थकों पर दर्ज मुकदमे रद्द करने और महिलाओं का बर्बरतापूर्वक दमन करने वाले पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों को हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष फूल सिंह, महासचिव सुदेश कुमारी, चन्द्ररेखा, ऊषा कुमारी, मजदूर नेता जोगिंदर सिंह, किसान नेता भूरा राम, होशियार सिंह गिल, बलराज आदि ने संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने कहा कि 28 मई को न्याय की लड़ाई लड़ रही महिला पहलवानों के बुलावे पर दिल्ली में नई संसद भवन के पास महिला सम्मान महापंचायत का आयोजन किया जाना था.
महापंचायत में जाने से रोकने के लिए शांतिपूर्वक मार्च कर रही महिला पहलवानों उनके समर्थकों को सरकार की शह पर दिल्ली पुलिस ने सभी हदें पार कर दी. इस न्याय पूर्ण संघर्ष को कुचलने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि देश की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इन संघर्षशील बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर बुरी तरह से पीटा गया, घसीटा गया, बेटियों की इज्जत को तार-तार किया गया. उन्होंने कहा कि जनता को ऐसा नया भारत और अमृतकाल नहीं चाहिए, जिसमें मोदी सरकार अपराधी को सरंक्षण दे रही हो.