हरियाणा

कैथल: पट्टेदारों ने गुहला के विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन, डीसी को दिया ज्ञापन

कैथल: गांव भूना के पट्टेदारों ने मंगलवार को गुहला के विधायक के खिलाफ लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन दिया. पट्टेदारों का आरोप है कि मौजूदा विधायक ईश्वर सिंह गांव में बरसों से बसे पट्टेदारों से जमीन छीन कर एक समुदाय विशेष के अपने चहेतों को देना चाहता है.

मंगलवार को गांव भूना के सरपंच रवि, गांव खरकड़ा के सरपंच सतनाम सिंह, रामनगर के सरपंच प्रतिनिधि नीरज व नानकपुर सरपंच प्रतिनिधि रणजोत की अगुवाई में पट्टेदार लघु सचिवालय पहुंचे. डीसी को दिए ज्ञापन में पट्टेदारों ने कहा कि गांव भूना में कांगथली रोड पर पंचायती जमीन है. जिस पर कुछ लोगों ने हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा कर लिया है. सीवन पुलिस (Police) को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिस कारण गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि वे राजस्व अधिकारियों से पूरी स्थिति की रिपोर्ट लेकर उचित कार्रवाई करेंगे.

डीसी को ज्ञापन देने के बाद पट्टेदारों ने गुहला के विधायक ईश्वर सिंह पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान साहब सिंह ने कहा कि जमीन हमारी मां है और हम जमीन के लिए मर मिटने को भी तैयार हैं. 1952 में सरकार ने सभी बिरादरी के लोगों को जमीन पट्टे पर दी थी. उन्होंने उस जमीन को अभी तक संभाल रखा है, यह लोग अब दोबारा जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. दूल्हा के विधायक ईश्वर सिंह इस मामले में दखल देकर उनकी मदद कर रहे हैं.

कुलवंत सिंह ने कहा कि विदेश में रह रही एक महिला की जमीन पर अभी कुछ अनुसूचित जाति के लोगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. सरकार पट्टेदारों को मालिकाना हक देना चाहती है, लेकिन विधायक इस मामले में इंटरफेयर कर उनसे जबरदस्ती जमीन छीनने का प्रयास कर रहे हैं.

गुहला के विधायक ईश्वर सिंह ने कहा है कि किसी भी पट्टेदार के साथ नाइंसाफी नहीं की जा रही. पट्टेदारों को बोली की रकम बढ़ाकर आगे जमीन दी जा रही है. जमीन पर नाजायज रूप से काबिज लोग ही प्रदर्शन कर रहे हैं. यह लोग पट्टेदारों को भी यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि इसी तरह उनकी जमीनें भी छीनी जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button