हरियाणा

भाजपा व कांग्रेस छोड़ युवाओं ने थामा इनेलो का दामन

टीम एक्शन इंडिया
सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़।
इंडियन नेशनल लोकदल की नीतियों में आस्था जताते हुए आज गांव परनाला व लाइनपार के दर्जनों युवाओं ने कॉंग्रेस व भाजपा को छोड़कर इनेलो पार्टी का दामन थाम लिया।

इनेलो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.नफे सिंह राठी के पुत्र व भारतीय शैली कुश्ती संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र राठी ने इनेलो में शामिल हुए सभी युवाओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी चिन्ह का पटका पहना कर स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर जितेंद्र राठी ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल ही वो पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का मान-सम्मान किया जाता है।

आने वाला समय इंडियन नेशनल लोकदल का है। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो के युवा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कौशिक व युवा हलका अध्यक्ष रोहित राठी ने की। युवा इनेलो नेता व पार्षद जितेंद्र राठी ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर व शस्क्त बनाने के लिए सम्मानजनक मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। ताकि लगातार बढ रही बेरोजगारी की वजह से युवा अपने परिवार पर बोझ ना बनकर अपने उज्जवल भविष्य को स्वयं तराश सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को धोखा दिया है। चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वायदे व दावे किए जाते है लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा व कांग्रेस युवाओं की अनदेखी करने लगती है। जिससे युवा स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासन के दौरान युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां दी जाती थी, लेकिन इस सरकार के युवा नौकरी के लिए धक्के खाने को मजबूर रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button