हिमाचल प्रदेश

रैली निकालकर संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

टीम एक्शन इंडिया/मथुरा।

रविवार को क्षेत्र के गांव नौधरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकालकर बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का महत्व भी बताया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता चौधरी कहा कि बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है। इसके चलते कई तरह की बीमारियां भी पनपने लगती हैं।

दवा के साथ साथ इन बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता भी आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि नालियों में पानी इकठ्ठा न होने दे। बरसात का पानी छत पर इकट्ठा न होने दे, हाथों को अच्छे से धोएं। एडीओ ने सफाई कर्मचारियों को रोस्टर के अनुरूप सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आशा कार्यकत्री ओमवती, कुसुमा देवी, सीमा देवी, रेखा देवी, भगवती देवी, धर्मेश देवी, विमलेश, कमलेश, संगनी शशि राजावत, राधा देवी, रजनी, सरोज देवी, भोती देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button