![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/21Sml-10.jpg)
योगाभ्यास को बनाया जाए दिनचर्या का हिस्सा
हामिद
चंबा: चंबा के ऐतिहासिक चौगान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में निरोग रहने के लिए योगाभ्यास को दिनचर्या का हिस्सा बनाना वेहद जरूरी है।
योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल कर लोग शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को सशक्त बनाए रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हृदय रोग, मधुमेह जैसी कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके उपचार के लिए लिए योगाभ्यास महत्वपूर्ण सिद्ध होता है।
उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि वे रोजाना योग के लिए समय निकालें। उन्होंने कहा कि योग भारत की समृद्ध विरासत का अभिन्न हिस्सा है। यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय है कि 2015 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि सुखी एवं समृद्ध जीवन के लिए योगाभ्यास जरूरी है और हम सभी को योगाभ्यास करना चाहिए ताकि हम स्वास्थ्य पर सके। शिविर में प्रभारी आयुष अस्पताल चंबा डॉ. योगेश जरियाल ने उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास करवाया और योगाभ्यास के महत्व की जानकारी दी।