टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी सडक जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है और जिला का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है और इस के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।
यह बात विधायक रवि ठाकुर ने केलांग में आयुष विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही।इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत दारचा के गांव जिस्पा में बौद्ध गोम्पा में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बुध जयंती को लेकर आयोजित विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के उपरांत उन्होंने कहा कि जिस्पा में जल्द ही विशेष मेडिटेशन संस्थान खोला जाएगा जिसमें भोटी भाषा के साथ साथ अनुसंधान कार्य को भी अंजाम देने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कोलोंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बैडमिंटन कोर्ट वह चेंजिंग रूम के निर्माण हेतु 15 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। विधायक रवि ठाकुर ने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके जल्द समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।