ई टेंडरिंग के विरोध में विधायक के भाई हरपाल को सौंपा ज्ञापन
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
पानीपत के जिलाभर के सरपंचों ने सोमवार को ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के विरोध में एल्डिको स्थित पानीपत ग्रामीण हलका विधायक महीपाल ढांडा के आवास एवं कार्यालय पर रोष जताया और विधायक के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपा गया। सभी सरंपचों ने विधायक के भाई हरपाल ढांडा से कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी मांगों की विधायक द्वारा पूरी पैरवी की जाए ताकि सरकार द्वारा ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल को वापस लिया जा सके। ज्ञापन में कहा गया है कि सभी सरपंचों को 30 हजार रूपए और पंचों को 5 हजार रूपए मानदेय दिया जाए। हालांकि हरपाल ढांडा ने सभी सरपंचों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा।
इसराना ब्लाक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुमेर सिंह पूठर ने कहा कि सरपंचों द्वारा निरंतर ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के विरोध में धरना प्रदर्शन किये जा रहे है लेकिन सरकार सुनवाई करने को तैयार नहीं है। ज्ञापन देने वाले सरपंचों में संजय त्यागी सरपंच सनौली खुर्द, महीपाल सिंह तंवर सरपंच आसन खुर्द,सुरेंद्र सिंह भंडारी,संजीत सिंह परढाना, धर्मपाल सहित काफी संख्या में सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान सुरेंद्र मलिक और राजपाल आदि ने भी सरपंचों को समर्थन दिया। सरपंचों के विधायक के आवास पर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर थाना प्रभारी राम निवास सहित पुलिस बल मौजूद रहा। विधायक के भाई हरपाल ढांडा को ज्ञापन देने के बाद सभी सरपंच लघु सचिवालय प्रांगण स्थित पार्क में चल रहे धरने में पहुंचे और धरना में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। फोटो: 13 पीएनपी 1पी-पानीपत के एल्डिको मे विधायक के आवास पर उनके भाई हरपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपते जिला के सरपंच।