गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर अल्पसंख्यक आयोग ने किया सेमिनार का आयोजन
- सरदार अमनजीत सिंह बने सिख सलाहकार समिति के सदस्य
दिल्ली: सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने शनिवार को अपने सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया. चेयरमैन जाकिर खान मंसूरी की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में पूर्व पार्षद गुरचरन सिंह राजू, दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह बब्बर, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, प्रीत विहार गुरुद्वारा अध्यक्ष कुलदीप सिंह, मधु विहार गुरुद्वारा अध्यक्ष हरदीप सिंह रेखी एवं समाजसेवी मैकी जैन ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की.
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने शहीद गुरु अर्जन देव जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और आपसी भाईचारे को मजबूत करने पर बल दिया. इस मौके पर प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया.कार्यक्रम में जाकिर खान मंसूरी ने कहा कि समाज सेवा विशेष रूप से लंगर व्यवस्था में सिख भाई सबसे आगे रहते हैं. धर्म कोई बुरा नहीं है लेकिन कुछ लोग नफ़रत का माहौल पैदा करने के लिए एक दूसरे के धर्म के सम्बंध में दुष्प्रचार करते हैं. गुरचरन सिंह राजू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराएं तथा बच्चों को आईएएस, आईपीएस बनाएं ताकि वह देश के बेहतर निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें. सुखविंदर सिंह बब्बर ने कहा कि अन्य गुरुओं की भांति गुरु अर्जन देव के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
इस मौके पर प्रीत विहार गुरुद्वारा समिति के उपाध्यक्ष सरदार अमनजीत सिंह को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सिख सलाहकार कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया. उनको नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. नियुक्ति उपरांत अमनजीत सिंह ने आयोग के चेयरमैन जाकिर खान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय को पहुंचाई जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए भरसक प्रयास करूंगा.