सांसद प्रतिभा सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र पोखी, महोग का दौरा किया
टीम एक्शन इंडिया/मंडी/खेमचंद शास्त्री
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज करसोग विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों पोखी, सेरी कटांडा, महोग, गवालपुर आदि का दौरा कर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान, राहत व पुनर्वास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित लोगों से वार्ता कर उनका दु:ख दर्द साझा किया। सांसद ने प्रभावित परिवरों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। पोखी गांव में सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपके क्षेत्र की सांसद होने के नाते मैं स्वयं आप सब लोगों का दुख दर्द जानना चाहती थी समझना चाहती थी इसीलिए आपके बीच में आई हूं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं सबसे आगे खड़े होकर प्रदेश को आपदा से बाहर निकलने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मूलभूत ढांचे को प्राथमिकता के आधार पर फि र से तैयार किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी सडकों की हालत सुधारने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर प्राकृतिक आपदा से बंद हुई सडकों को बहाल किया है जिसके परिणाम स्वरुप ही लोगों की सेब की फ सल मंडियों तक पहुंच पाई है। हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा की इस घड़ी में प्रदेश के लोगों की आर्थिक मदद करना तो दूर रहा, उन्होंने त्रासदी के इस समय में प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना तक व्यक्त नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के भुज में आई आपदा के दौरान गुजरात के लिए आर्थिक पैकेज दिया। केदारनाथ में हुई आपदा के दौरान वहां के लिए आर्थिक पैकेज दिया लेकिन हिमाचल में आई इस त्रासदी के समय प्रधानमंत्री खामोश बैठे हैं।