हरियाणा

सांसद संजय भाटिया ने किया दो दिवसीय सब्जी मेला का उद्घाटन

करनाल/टीम एक्शन इंडिया
उद्यान विभाग, हरियाणा द्वारा सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौण्डा पर दो दिवसीय सब्जी मेले के पहले दिन वीरवार को मुख्यतिथि के रूप में लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की एवं सब्जी मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने केन्द्र के उप-निदेशक डा. सुधीर कुमार यादव वअन्य अधिकारियों सहित मेले में लगाई गई स्टॉलों एवं केन्द्र पर प्रदर्शन तकनीकी व संरक्षित फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आयोजित मेलों से किसानों को बागवानी से संबंधित काफी कुछ सीखने को मिलता है। सांसद ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय दुगनी की जाए, इसके लिए हरसंभव प्रयास भी किए जा रहे हैं।

किसानों के लिए 500 किसान मित्र तैयार करे विभाग- संजय भाटिया
खेत से जुडकर किसानों को संरक्षित खेती की ओर करे प्रेरित – प्रदेश से आए किसानों को संबोधित करते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि संरक्षित खेती को सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र तक सीमित न रखकर, इस तकनीक को प्रदेशके हर किसान के खेत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखना होगा। इसके लिए उन्होंने विभाग से 500 किसान मित्र तैयार करने की बात कही। यह किसान मित्र प्रदेश केहर जिलें में जाकर किसानों को संरक्षित खेती करने के लिए प्रेरित करेगें और किसानों को इसके होने वाले फायदें व मुनाफे बारे अवगत करवाएगें। उन्होंने कहा कि जब तक किसान इस खेती के ज्ञान से शिक्षित नहीं होगा, तब तक वह परंपरागत खेती को नहीं छोड़ पाएगा। यह केवल केन्द्र द्वारा खेत के किसान से सीधा जुडकर ही संभव हो सकता है।
कीटनाशक के प्रयोग से भूमि बंजर व पानी खराब
कीटनाशकों के अधिक प्रयोग से कैंसर ओर बीमारियों का खतरा सांसद संजय भाटिया ने किसानों को कहा कि उनका परिवार स्वयं खेती से जुड़ा हुआ है। आज के दौर में कीटनाशकों के अंधाधुध प्रयोग से भूमि बंजर होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर भूमि कापानी कम ओर प्रदूषित हो गया है। किसान के लिए खेती घाटे का सौदा साबित होरही है। ऐसे में समय की मांग है कि संरक्षित खेती को अपनाकर ही, इस नुकसान से बचा जासकता है और भूमि व पानी को बचाया जा सकता है। कीटनाशकों के अधिक प्रयोग से कैंसरकी बीमारी सहित अन्य बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए एक आंदोलन की जरूरत आ खड़ी हुई है, ताकि मानव जीवन के साथ-साथ प्रकृति को दूषित होनेसे रोका जा सकें। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का किसानोंकी आय दुगनी करने के सपने को साकार रूप देने के लिए प्रदेश सरकार एवं बागवानी विभाग पूर्ण रूप से प्रयासरत है। इसलिए समय के साथ चलकर किसानों कोअपनी खेती में फेर-बदल के साथ आगे बढना होगा।
प्रदेश की बागवानी का पूरे भारत में नाम : डा. सुधीर यादव सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, के उप-निदेशक डॉ. सुधीर यादव ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रदेश केबागवानी विभाग ने जो तरक्की है, वह किसी अन्य राज्य ने नहीं की है। प्रदेश बागवानी की पहचान पूरे भारत में है। उन्होंने कहा कि बागवानी के महानिदेशक डॉ.अर्जुन सिंह सैनी, के अर्थक प्रयासों से यह संभव हो पाया कि प्रदेशकी बागवानी की अन्य राज्यों में एक अलग ही पहचान है। महानिदेशक के प्रयासों की वजह से ही किसानों के लिए नई-नई योजनाएं अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा किकिसानों को एक्पोजर विजीट के माध्यम से बाहरी राज्यों की सब्जियों एवं फलों की किस्मों को अपनाना चाहिए, ताकि प्रदेश की मंडी में किसी प्रकार की कोई कमीन रहें। डॉ. सुधीर यादव ने कहा कि प्रदेश में 3500 एकड़ भूमि में नेटहाउस/पोली हाउस व इसके अतिरिक्त लो टनल, मलचिंग व स्केटिंग में लगभग 20000 एकड़ में संरक्षित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस प्रकार के मेलों से बागवानी की नवीनतम तकनीकियों की जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाई जाती है।
मेले के पहले दिन 2500 किसानों ने किया भ्रमण
मेले के पहले दिन सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र, घरौंडा पर लगभग 2500 किसानों ने भ्रमणकिया। मेले में आज के दिन बागवानी विशेषज्ञों द्वारा विभाग की योजनाओं, संरक्षित खेती एवं ढांचा, जैविक खेती के उत्पादन, प्रमाणीकरण एवं अच्छी कृषि पद्तियों बारे किसानों को अवगत कराया गया। इसके अलावा किसानों ने केन्द्र पर की जा रही प्राकृतिक खेती का भ्रमण किया। इस खेती को लेकर पिछले लगभग कई सालों से निरंतर कार्य चल रहाहै। इस खेती को लेकर केन्द्र के अथक प्रयासों से सब्जी की प्राकृतिक खेती बारे बेहतर तकनीकें विकसित की गई है। प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों ने विशेष रूचि दिखाई व इस तकनीक को अपने खेतों में अपनाने हेतु केन्द्र के तकनीकी विशेषज्ञों से विशेष जानकारी प्राप्त की। इस तकनीक से केन्द्र पर फूलगोभी, पत्तागोभी, गाजर, मूली, टमाटर, मटर आदि की खेती कीजा रही है, जो कि पूर्णत: रसायन रहित है। इस तकनीक से तैयार की गई सब्जीउत्पादों का बाजार भाव अन्य के मुकाबले काफी अधिक मिलता है।
किसानों को उत्कृष्टता केन्द्र पर पोली हाउस तथा खुले में की जा रही विभिन्न प्रकार की सब्जियों को भीदिखाया गया है।

मेले में लगाई गई 100 स्टालें

प्रदर्शनी में पोली हाउस में उत्पादित सब्जियां जैसे:-पीली वलाल शिमलामिर्च, चैरीटमाटर, बीज रहित खीरा (पोली हाऊस खीरा) आदि मुख्य आकर्षणका केन्द्र रहे। मेले में विभिन्न सरकारी विभागो/संगठनों, निजी उद्यमियोंद्वारा लगभग 100 स्टॉल लगाए गये। जिनमें बागवानी विकास की विभिन्न नई-नई तकनीको की किसानोंद्वारा जानकारी प्राप्त की गई। इस मौके पर प्रदेश हर जिले से 2 किसानों को इनाम भीदिए गए।

किसानों के लिए रखा गया तकनीकी सत्र

मेले के पहले दिन संरक्षित खेती, एफ.पी.ओ.,सब्जियो की अच्छी कृषि पद्धतियों, विभागीय स्कीम आदि के बारे तकनीकी सत्र रखा गया, जिसमें किसानों को उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। हर सत्र के पश््चात संबंधित विषय पर किसानों से प्रश्नोत्तरी केमाध्यम से सवाल-जवाब किए गए जिसमें सही जवाब देने वाले किसानों को भारतीय स्टेट बैंक से प्रायोजित ईनाम दिए गए। इस सत्र के दौरान काफी उत्साहित दिखें।

लक्की ड्रा

सब्जी मेले के दौरान राज्यभर से आए किसानों के लिए एक लक्की ड्रा भी रखा गया, जिसमें किसानों को कूपन बांटे गए एवं 7 किसानों का लक्कीड्रा निकला, जिनको बैटरी आॅपरेटर स्प्रे पंप दिया गया। इन किसानों में रामनिवास, जींद, सुरजमल, जींद, कुलविन्द्र, फतेहाबाद. महावीर सिंह, झज्जर, राममेहर, करनाल, लवकुश, सोनीपत एवं विजय, बल्लभगढ़ शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id