सिक्कों, फलों और मिठाइयों से तौली गई नेहा अग्रवाल
नई दिल्ली/ टीम एक्शन इंडिया
चुनाव प्रचार में अब कुछ हीं दिन शेष रह गए हैं और उसके बाद जनता-जर्नादन की बारी होगी। इससे पूर्व प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में जमकर पसीना बहाया है और लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में धीरपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नेहा अग्रवाल ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नेहा के प्रचार का यह आलम है कि मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। जहां नजर जाती है वहां खचाखच भीड़ ही भीड़ दिखती है। सिक्कों, फलों और मिठाइयों से तौली गई नेहा अग्रवाल: नेहा अग्रवाल ने मजलिस पार्क, केवल पार्क में पदयात्रा कर लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान नेहा अग्रवाल को फूलों, सिक्कों व मिठाईयों से तौला गया। नेहा अग्रवाल के प्रति लोगों का प्यार उमड़ रहा है, जिसे पाकर नेहा अग्रवाल अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही। वहीं, प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की दौर भी शुरु हो गया है। जनंसपर्क के साथ-साथ प्रत्याशी विरोधियों पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। धीरपुर से वार्ड प्रत्याशी नेहा अग्रवाल ने जनसंपर्क, पदयात्रा और वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें कर लोगों तक आम आदमी पार्टी की नीतियां पहुंचाने का काम किया है। वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं। नेहा कहती हैं कि वार्ड में विकासात्मक कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाउंगी।
नेहा को मिल रहा जनता का भरपूर प्यार: एक्शन इंडिया संवाददाता से बात करते हुए नेहा अग्रवाल ने कहा कि मैंने हमेशा देश-समाज के बार में सोचा कि तरह विकास कार्यों को अमीलजामा पहनाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सकें। आज जब आम आदमी पार्टी की तरह से मौका मिला है तो मैं आप सबसे वादा करती हूं कि अगर जनता-जर्नादन के आशीर्वाद से चुनाव में विजयी होती हूं तो वार्ड के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के बलबूते ही आप क्षेत्र और लोगों के जीवन में परिवर्तन ला सकते हो।
नेहा अग्रवाल जहां-जहां भी जा रही हैं, उनके समर्थकों की भीड़ उनका फूल-मालाओं से स्वागत करती है। लोगों में भी नेहा अग्रवाल को सुनने की उत्सुकता देखी साफ देखी जा सकती है। लोगों का कहना है कि वार्ड की हर गली में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। हर कोई अपनी समस्याओं का नेहा अग्रवाल से समाधान चाहता है। नेहा अग्रवाल सभी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनतीं है और समयबद्ध तरीके से हल करने का आश्वासन देती हैं। ”आम आदमी पार्टी की सरकार मतलब विकास की गारंटी: नेहा अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि पिछले आठ वर्षों में दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विकासात्मक कार्यों की झड़ी लगी हुई है। लोगों के जीवन में क्रांंतिकारी बदलाव आए हैं। नेहा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो कहा है, वो करके दिखाया है।