हिमाचल प्रदेश

NHAI का आदेश: ठेकेदारों ने अवैध डंपिंग की तो रोकी जाएगी पेमेंट

मंडी। NHAI ने निर्माण कार्यो में लगे ठेकेदारों (NHAI Warns Contractors) को सख्त चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि यदि किसी भी ठेकेदार ने कहीं पर भी अवैध डंपिंग की तो फिर जुर्माने के साथ उसके बिलों का भुगतान भी रोक दिया जाएगा। NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बशीद की चेतावनी में यह भी कहा गया है कि जहां पर भी उनके द्वारा अवैध डंपिंग की गई है, वहां से उस मलबे को 7 दिनों के अंदर-अंदर हटा दें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो फिर उन्हें जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनकी पेमेंट भी रोक दी जाएगी।

मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट में देना होगा सर्टिफिकेट

अब भविष्य में हर एमपीआर यानी मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट (Monthly Progress Report) में टीम लीडर और ठेकेदार के प्रोजेक्ट मैनेजर का एक सर्टिफिकेट साइन करके देना होगा कि कोई अवैध डंपिंग नहीं की गई है। जब संबंधित ठेकेदार अपने टीम लीडर से इस सर्टिफिकेट को वैरिफाई करवाकर देगा, तभी बिलों का भुगतान होगा। NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी की तरफ से जारी इन सख्त आदेशों की पुष्टि NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्ट वरूण चारी ने की है। उन्होंने बताया कि सभी ठेकेदारों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाएं।

सुपरवाइजरों, ट्रक ड्राइवरों को मिलेगी ट्रेनिंग

सभी सुपरवाइजरों, ट्रक ड्राइवरों एवं अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग देने की योजना भी बनाई जा रही है जिससे कि वह कहीं पर भी अवैध डंपिंग न करें। ठेकेदारों ने NHAI से निवेदन किया गया है कि यह ट्रेनिंग प्रदेश सरकार के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से करवाई जाए। NHAI ने इस पर राज्य सरकार से वार्ता का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button