‘सडक एवं पुलों के नुकसान की मरम्मत का काम करेगा एनएचएआई’
टीम एक्शन इंडिया मंडी/ खेमचंद शास्त्री
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे ने भारी बारिश से मिले जख्मों पर मरहम का काम किया है और प्रदेश को इस आपदा से उबारने के लिए केंद्र सरकार ने जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारी बारिश के शुरूआती दौर में ही जहां 364 करोड़ की राशि प्रदेश को प्रदान कर दी थी वहीं अब केंद्रीय सडक, परिवहन एवम् राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं प्रदेश का दौरा कर लगभग 400 करोड़ से अधिक वितीय मदद हिमाचल को करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए विभिन्न फ ोरलेन और नेशनल हाईवे के नुकसान के बाद मरम्मत का कार्य एनएचएआई ही करेगी ताकि प्रदेश के सेब उत्पादकों को कोई परेशानी ना हो।
इसके साथ ही केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि फ ोरलेन और नेशनल हाईवे के एक किलोमीटर के दायरे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो सडक और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी मुरम्मत का कार्य भी एनएचएआई ही करेगी। अजय राणा ने कहा कि केंद्रिय मंत्री के निदेर्शानुसार 3-4 अगस्त को आईआईटी रुडकी विशेषज्ञ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और विस्तृत रिपोर्ट सरकार को देगी। इसी के साथ ही स्विटजरलैंड के विशेषज्ञ भी यहां आकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अजय राणा ने केंद्र सरकार को इस त्रासदी में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद किया और कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करती है और बिना किसी भेदभाव के प्रदेश की मदद कर रही है।