सोनीपत: ऑनलाइन फ्रॉड मामले में एक और गिरफ्तार
सोनीपत: ऑनलाइन फ्रॉड करने की घटना में शामिल एक और आरोपी बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी 1 लाख 39 हजार फ्रॉड मामले में शामिल था. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस (Police) रिमांड पर लिया गया है.
जिला सोनीपत के गांव नैना तारपुर निवासी पंकज ने थाना मोहाना में शिकायत दी कि 02 अगस्त 2022 को उसके आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से तीन ट्रांजेक्शन में अपने 1 लाख 39 हजार, 856 हजार रुपये कट गए. यह ट्रांजेक्शन उसके द्वारा नहीं की गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच अधिकारी एसआई सुरेश ने बतलाया कि पुलिस टीम के साथ संलिप्त चार आरोपियों दीपक व विनीत उर्फ गोलू पाथरी, पानीपत, रोहित करनाल, रोबिन करनाल निवासियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
अब मोहाना के प्रबंधक निरीक्षक राजपाल ने पांचवे आरोपी विशाल धोबी मोहल्ला कुरुक्षेत्र को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस (Police) रिमांड पर लिया गया है.