
‘स्वीमिंग एकेडमी खुलने से खिलाड़ियो को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका’
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
हरियाणा के कृषि एवं कल्याण विभाग के निदेशक नरहरि सिंह बांगड़ ने गांव उग्राखेड़ी से काला आम्ब रोड स्थित स्व. बलदेव सिंह स्वीमिंग एकेडमी का बृहस्पतिवार को नारियल तोडकर व रीबन काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर एकेडमी संचालक एवं पानीपत जिला स्वीमिंग एसोसिएशन के प्रधान सुखबीर मलिक व उनके परिजनों ने नरहरि सिंह बांगड़ का बुके देकर स्वागत किया। वहीं कृषि विभाग के निदेशक नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाकर हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। यहां पर स्वीमिंग की कोचिंग मिलने से पानीपत व आसपास के युवाओं को खेलों में विशेषकर स्वीमिंग में आगे बढने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विधायक महीपाल ढांडा के भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा, आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, पंचगामा के प्रधान राजकुमार मलिक, कांग्रेस नेता तेजबीर जागलान, पानीपत सब्जी मंडी के प्रधान रमेश मलिक रिसालु, जजपा के ग्रामीण हलका प्रधान धर्मबीर राठी, उद्योगपति भीम सचदेवा, आप के पूर्व जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ,बिटू सरदार, बिंटू मलिक उग्राखेड़ी, एकेडमी निदेशक संदीप मलिक, सोनू जागलान व मीनू दहिया सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।