शत-प्रतिशत उपस्थिति हासिल करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
राजधानी स्थित सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 2022-2023 के टर्म-2 में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नर्सरी से कक्षा तक के छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर की शोभा बढ़ाने और छात्रों को प्रेरित करने के लिए एचडीएफ सीए संजौली के शाखा प्रबंधक विक्रांत चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित विद्यार्थियों में कक्षा एल के जी अल्फा और ब्रावो से वेदांत, वेदांश, रियांश, नैतिक, रिमीषा अविनव, नितीश तेजस, चांदनी, अनवी और सिया मेहताय यू के जी ब्रावो से शौर्य, नव्याय पहली अल्फ ा और ब्रावो से शिवार्थ, पार्थ, आर्विक, कुशाग्र, गरिमा, एलीना, आद्विक, युवांश, हितांशी, नैतिक और तनवी यदूसरी अल्फ ा और ब्रावो से वर्षा, रूद्र, मृदुल, तनव, श्रेया, अथर्व, पूर्व और विख्यात य तीसरी अल्फ ा और ब्रावो से आराध्या, तनिष्का, विनायक, अर्थव, सानवी, जसिका, नमीश, रीयांशी, त्रिजल और साइना यचौथी अल्फ ा और ब्रावो से कृतिका, सानिध्य, जीनल, तन्मय वर्मा, वीक्षा वर्मा, सुर्यांश वर्मा, सहित आदि शामिल रहे।