लोगों ने पैसे इकट्ठा कर ठीक करवाई सीवरेज
टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)
अंबाला शहर के जगाधरी गेट के नजदीक काजीवाड़ा मोहल्ले के लोग पिछले 2 साल से अपनी गली में बने नाले के सीवरेज ढक्कन को लेकर परेशान चल रहे थे। मोहल्ले वासियों हरजीत सिंह बब्बल, कुलदीप सिंह गुल्लू ,मनोज, गोल्डी, प्रिंस, हरीश, नीलम, बबली, मीनू, आशा रानी आदि ने बताया कि पिछले 2 साल से इस नाले का ढक्कन टूटा हुआ था जिसकी शिकायत अपने पार्षद सुरेंद्र ढींगरा से कई बार की लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई। लोगों का यह भी कहना था कि नगर निगम में भी शिकायत दी और विधायक असीम गोयल को भी इस बारे में मिले लेकिन अब तक कोई रास्ता नहीं निकला और पिछले 2 सालों में इस गड्ढे में कई बार हमारी गली के छोटे-छोटे बच्चे गिर चुके हैं और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं और इस खुले नाले के चलते बीमारियां फैलने का भी खतरा भी बना हुआ है। लोगों का यह भी कहना था कि मौजूदा सरकार के पार्षद के होते हुए भी अगर पार्षद काम नहीं करवा सकता या सुनवाई नहीं होती तो आम जनता कि कौन सुनेगा। पिछले 2 साल से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते आज गली वालों ने पैसे इकट्ठे कर इस नाले के ढक्कन को ठीक करने करवाने का फैसला लिया है ताकि इस खुले ढक्कन के चलते कोई बड़ा हादसा ना हो।