
धर्मशाला में देह व्यापार का भंडाफोड़, पंजाब की महिला गिरफ्तार, 2 लड़कियां रेस्क्यू
धर्मशाला: कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में पुलिस ने एक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। वहीं, इस देह व्यापार की सरगना एक महिला भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है। आरोपी महिला की पहचान सीता देवी (38) निवासी कीर्तनगढ़ तहसील वेरका-5 अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।
धर्मशाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस व्यापार में दो युवतियों को भी रेस्क्यू किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ 125/23 ते तहत और इमोरल ट्रैफ्किंग एक्ट की सेक्शन 4 और 6 में आईपीसी की धारा 370 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्मशाला के समीपवर्ती सुधेड़ स्थित एक निजी होटल में जाल बिछाकर दबिश दीऔर मौके पर देह व्यापार में संलिप्त सीता देवी व 2 युवतियों को पकड़ लिया। मौके पर रैस्क्यू की गई युवतियांं पंजाब की हैं।
बताया जा रहा है कि महिला धर्मशाला के साथ लगते सुधेड़ इलाके में काफी लंबे समय से इस गोरखधंधे में संलिप्त थी, धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को जब इस बाबत गुप्त जानकारी मिली तो उन्होंने इस गोरखधंधे का पर्दाफाश करने की रणनीति बनाई और बीती रात को ही सुधेड़ पहुंचकर महिला को गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि एडीशनल एसपी हितेश लखनपाल ने की है।