हिमाचल प्रदेश

‘हिमाचल में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का पुर्निर्माण करेगा एनएचएआई’

टीम एक्शन इंंडिया/कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। गडकरी ने हिमाचल में सेतु भारतम योजना के तहत 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। केन्द्रीय मंत्री गडकरी यहां कुल्लू – मनाली में बाढ़ प्रभावित स्थानों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आग्रह पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत के लिए दिल्ली पहुंचते ही 80 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में रंगस में 50 करोड़ से प्रस्तावित 15 किलोमीटर लंबी सड़क और चंबा में 53 करोड़ की शाहपुर से चौरी सड़क बनायी जाएगी। गडकरी ने सेतु भारतम योजना के अंतर्गत प्रदेश को 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस मानसून की बारिश के बाद भूस्खलन और बाढ़ से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। कुल्लू व मंडी में ब्यास नदी ने काफी तबाही मचाई है।

ब्यास नदी के कारण हुई तबाही के कारणों का भी पता लगाया जाएगा और इसके लिए एक विशेषज्ञों की कमेटी का भी गठन किया गया है। नदी से निकलने वाले पत्थरों से कंकरीट की एनएचएआई नदी के किनारे बड़ी-बड़ी दीवारें बनाएगा ताकि बरसात के दौरान नुकसान कम हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल में नेशनल हाईवे और पुलों को जो भी नुकसान हुआ है, उसे ठीक किया जाएगा तथा उसका पूरा खर्च एनएचएआई वहन करेगा। गडकरी ने कहा कि कुल्लू के बिजली महादेव में 250 करोड़ के रोपवे प्रोजेक्ट का जल्द काम शुरू होगा और 15 अगस्त तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग को किस प्रकार पुन: बनाया जाए ताकि भविष्य में मार्ग को नुकसान न पहुंचे। इस बारे में एनएचएआई विशेष तौर पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा स्विटजरलैंड से तकनीकी टीम की भी नदी के तटीयकरण करने बारे सलाह ली जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार को भी अपने स्तर पर योजना तैयार करने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button