हिसार: सीएम के जनसंवाद कार्यक्रमों में फूटने लगा जनता का गुस्सा: अभय चौटाला
- आने वाले समय में भाजपा-जजपा उम्मीदवारों को भी नहीं बख्शेगी जनता
हिसार: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों में अब जनता का गुस्सा फूटने लगा है. उन्होंने कहा कि जैसे अब मुख्यमंत्री को बंधक बनाया गया है, वैसे आने वाले समय में लोग भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों को भी गांवों में घुसने नहीं देंगे. वे शनिवार को परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार के 86वें दिन जिले के बरवाला, हांसी व नारनौंद हलके के गांव राजली, घिराय, सिंघवा व मसूदपुर में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर हम जनता की उम्मीद के अनुसार ही जनता के हित के फैसले लेंगे और जितनी भी समस्याएं इस यात्रा के दौरान लोगों ने सामने रखी हैं उनका पहली कलम से निवारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी विघटन के दौरान इनेलो को जो छोड़ कर गए थे, उनमें से 90 प्रतिशत लोगों की घर वापसी हो चुकी है.
इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश की जनता ने जबरदस्त विरोध कर अपना रुख साफ करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है. शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिला के गांव दोगड़ा अहीर में लोगों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और करीब चार घंटे तक बंधक बना कर रखा. इससे पहले सिरसा जिला के गांव बणी की महिला सरपंच ने विरोधस्वरूप जनसंवाद कार्यक्रम में मंच पर गले से दुपट्टा उतार कर मुख्यमंत्री के पैरों में फेंक दिया था. प्रदेश में भाजपा और जजपा के खिलाफ लहर चल चुकी है. जैसे अब मुख्यमंत्री को बंधक बनाया है वैसे आने वाले समय में लोग भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों को भी गांवों में घुसने नहीं देंगे. अगर कोई गलती से गांव में घुस गया तो बंधक बना कर पीटेंगे. देश का विपक्ष भी अब एकजुट होना शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री के गलत निर्णयों और गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने लगा है.