डिजिटल भारत के जनक थे राजीव गांधी : उदयभान
- राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर यूथ कांग्रेस ने लगाया रक्तदान शिविर
चंडीगढ़। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी डिजिटल भारत के जनक थे. उनकी आईटी क्रांति की सोच से ही देश आज सबसे आधुनिक देशों की श्रेणी में खड़ा है.
वह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर हरियाणा (Haryana) युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला बढ़ाया. शिविर में 128 युवाओं ने रक्तदान किया. उदयभान ने युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के प्रयास की सराहना कि बलिदान दिवस पर रक्त एकत्रित करके जीवनदान की सबसे बेहतर मुहिम है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज कानून व पंचायतों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण और 18 साल के लोगों को वोट देने का अधिकार दिया था. यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बलिदान दिवस पर राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा कि उन्हें देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में याद किया जाता है.
उन्होंने आर्थिक सुधारों से देश की दिशा और दशा बदलने का काम किया. राजीव गांधी ने युवा, जीवंत और गतिशील भारत के विचार को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया था. युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है. हर वर्ग बदलाव का इंतजार कर रहा है.
युवा कांग्रेस बदलाव की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेशभर में सरकार की जनविरोधी नीतियों बारे आमजन को जागरूक करने में जुटी हुई है. कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आमजन पूरा उत्साह दिखा रहा है और बदलाव के लिए तैयार है. इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक लहरी सिंह,मीडिया (Media) प्रभारी केवल ढिंगरा, प्रोटोकाल इंचार्ज विजय रैना व सैंकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.