एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन में क्षेत्रीय हाइड्रो स्पोर्ट मीट का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में तीन दिवसीय हाइड्रो स्पोर्ट मीट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एनटीपीसी के हाइड्रो क्षेत्र की परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वॉलीबाल, क्रिकेट, बैडमेंटन व टेबल टेनिस की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में नोयडा स्थित हाइड्रो मुख्यालय, उत्तराखंड में स्थित एनटीपीसी तपोवन हाइड्रो पावर परियोजना, पश्चिम बंगाल में स्थित एनटीपीसी रम्मम हाइड्रो पावर परियोजना एवं हिमाचल प्रदेश मे स्थित एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन की टीमें भाग ले रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद अहिरवार, मुख्य महाप्रबंधक कोलडैम रहे।
अपने संबोधन में राजेंद्र प्रसाद ने खिलाडियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत एनटीपीसी प्रबंधन, खिलाडियों, रेफ रियों एवं दर्शकों ने एनटीपीसी गीत गया। मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद अहिरवार ने सभी खिलाडि?ों को खेल शपथ दिलाई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का सभी टीमों के प्रतिभागियों से परिचय करवाया गया। सभी टीम के प्रतिभागियों ने सामूहिक रुप से बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया। राजेंद्र प्रसाद अहिरवार ने सबसे पहले बैटिंग करते हुए इस टूनार्मेंट की शुरूआत की।
इन टीमों ने एक आकर्षक खेल भावना का परिचय देते हुए वालीबाल, बैडमेंटन, टेबल टेनिस तथा क्रिकेट के मैच आरंभ किये। इन प्रतियोगिताओं के विजेता व उप विजेता टीमों के प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार दिये जायेंगे। इस अवसर पर, ऊषा अहिरवार, अध्यक्षा, संगिनी संघ, लव टंडन, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), डीपी सिंह, महाप्रबंधक मानव संसाधन, राजेंद्र कुमार जोशी, सहित आदि उपस्थित रहे।