जल निकासी की स्थाई व्यवस्था करे पथ परिवहन निगम: शौरी
श्याम कुल्वी
कुल्लू : बरसात की दस्तक के साथ ही जगह जगह पानी भरने व भूस्खलन की घटनाएं शुरू हो चुकी हैं। बरसात के शुरू होते ही बंजार बस अड्डे में आए दिन पानी जमाव की शिकायत शिकायत सामने आ रही है। आम जनता में बंजार बस अड्डा को तालाब की संज्ञा दी जा रही है। कुछ बर्ष पूर्व भी बारिश में बंजार बस अड्डे में पानी भराव की समस्या रहती थी। परन्तु बस अड्डे में पैबर बिछाने के बाद से इस समस्या से निजात मिली थी।
बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी ने इस समस्या पर अपनी बात रखते हुआ कहा कि बंजार बस अड्डा में पैबर बिछाने के बाद बहुमंजलीय पार्किंग का निर्माण शुरू किया गया था और अब इस निर्माण के कारण बस अड्डा की जल निकासी व्यवस्था बंद हो गई है।
विभागीय अधिकारियों से इस सबंध में बात कर अस्थाई जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश किए गए हैं। जब तक स्थाई व्यवस्थित निकासी व्यवस्था के लिए विभाग निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं करता तब तक पंप के इस्तेमाल से जनहित में व्यवस्था बनाए रखने के सख़्त निदेश किए गए हैं। विधायक शौरी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता में आने के बाद से सरकार व सरकार के क्षेत्र में नुमाइंदे बेसुध पड़ गए हैं।
सार्वजनिक जनहित से जुड़े विषयों पर समस्या समाधान के लिए पहल करने की बजाए पूर्व सरकार की उपलब्धियों में छिद्रान्वेषण करने में लगे हुए हैं।