भारत की आर्थिक नीतियों पर सेमीनार का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के वाणिज्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय एवं भारत की आर्थिक नीतियों के विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. भुमेंर्द जसवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस सेमिनार का मंच संचालन डॉ. रजनी शर्मा के द्वारा किया गया। सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय के उप-प्राचार्य प्रेम सिंह कटवाल की उपस्थिति में हुआ। उप-प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय वैश्विकरण का है। आज पूरा विश्व एक गांव के रूप में उभरा है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय का सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और तकनीकी पहलुओं से विश्लेषण करने पर जोर दिया ताकि घरेलू उद्योगों का सरंक्षण होने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले वैश्विक उत्पाद भी उपलब्ध हो सके। भारत विश्व का एक बहुत बड़ा उपभोक्ता बाजार है। विश्व की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करने में भारतीय अर्थव्यवस्था की अहम भूमिका है। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। वाणिज्य विभाग के डा. सुरेश जमवाल, प्रो. रीतूराज ठाकुर, डॉ. रजनी शर्मा और प्रो. पूजा शर्मा इस अवसर मौजूद रहे।