राजगढ़ अस्पताल में भ्रूण मिलने से सनसनी
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
सिविल अस्पताल राजगढ़ के शौचालय में भ्रूण मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस में दर्ज एफ आईआर के मुताबिक शनिवार सुबह जब अस्पताल के सफाई कर्मी प्रमोद कुमार शौचालय की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होने अस्पताल के टॉयलेट की शीट के पानी में भ्रूण को देखा। सफाई कर्मचारी देखकर अचंभित रह गया और उसने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भू्रण को कब्जे में ले लिया है।
वहीं, मामला दर्ज कर भू्रण का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।राजगढ़ के डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 6 से 7 माह का भ्रूण प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना राजगढ़ में आईपीसी की धारा 315 के तहत अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस गंभीर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर अस्तपाल में सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो भ्रूण फैंकने वाले को तुंरत पकड़ा जा सकता था। दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन का कहना कि प्रसूति अस्पताल में नहीं हुई है, बल्कि किसी ने बाहर से लाकर भू्रण को अस्पताल में फेंका गया है।