अपनी रुचि व क्षमता को ध्यान में रखकर लक्ष्य करें निर्धारित: मनोज कुमार
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को मण्डल रोजगार कार्यालय, करनाल के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंगलपुर व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुंजपुरा में व्यावसायिक प्रवचन दिये गए। इस मौके पर विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि वे अपनी रुचि व क्षमता को ध्यान में रखकर लक्ष्य निर्धारित करें तथा पूर्ण प्लानिंग बनाकर योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य को प्राप्त करने में लगन व परिश्रम से कार्य करें।
उन्होंने करियर बारे 10+2 के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा भविष्य में विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों से संबन्धित योग्यता एवं आयु सीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मीना एबीआरसी मंगलपुर तथा सरोज रानी, प्रिंसिपल, जीजीएसएसएस कुंजपुरा ने भी करियर के चुनाव बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में जगप्रीत, मण्डल रोजगार कार्यालय व निशु देवी (कॅरियर काउन्सलर) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दोनों स्कूलों के लगभग 217 छात्रों/छात्राओं ने व्यावसायिक प्रवचन में हिस्सा लिया।