जींद : कनाडा भेजने का झांसा देकर सात लाख हड़पे
जींद: गांव बिघाना के युवक को कनाडा भेजने का झांसा देकर सात लाख रुपये हड़पने पर अलेवा थाना पुलिस ने युवक के दादा की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव बिघाना निवासी बीरभान ने Police को दी शिकायत में बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है, जिसके चलते उसका संपर्क बिल्डिंग मेटेरियल का कार्य करने वाले कुरुक्षेत्र निवासी सुखदेव, हरमीत तथा संदीप से हुआ, जिन्होंने बताया कि उनका रिश्तेदार कनाडा भेजने का कार्य करता है.
आरोपितों के झांसे में आकर उसने अपने पोते को वर्क वीजा पर कनाडा भेजने के लिए कहा, जिस पर आरोपियों ने 14 लाख रुपये की डिमांड की. इस पर उसने सात लाख रुपये उन्हें दे दिए, जिसकी एवज में आरोपियों ने गारंटी के तौर पर दो चेक भी दिए और एक महीने में वीजा लगवाने की बात कही. बावजूद इसके लंबा समय बीत जाने के बाद भी उसके पोते का कनाडा के लिए वीजा नहीं लगा.
जब उसने राशि के लिए दबाव डाला तो आरोपियों ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. अलेवा थाना Police ने बीरबल की शिकायत पर कुरुक्षेत्र निवासी सुखदेव, हरमीत तथा संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अलेवा थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.